कर्नाटक चुनाव के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं लोकसभा चुनाव पर असर देखने को मिलेगा: चौटाला
10-Apr-2023 10:38 PM 1234633
अजमेर 10 अप्रेल (संवाददाता) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आने वाले दिनों में होने वाले कर्नाटक चुनाव के बाद जो तसवीर सामने आएगी उसका सीधे एवं परोक्ष तौर पर राजस्थान, मध्यप्रदेश तथा लोकसभा चुनाव तक असर देखने को मिलेगा। श्री चौटाला आज राजस्थान के अजमेर में अपने परिवार के साथ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी देने पहुंचे और जियारत के साथ तरक्की के लिए दुआ की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीन बार बेमौसम बरसात हुई है जिसके कारण किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। सरकार की ओर से सर्वे कार्य चल रहा है और किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। राजस्थान में गहलोत, पायलट के बीच चल रही खींचतान के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का अंतरंग मामला है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^