भोपाल, 14 मार्च (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। आप ने ट्विटर के जरिए कहा कि दोपहर बाद होने वाली इस जनसभा को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश में इस वर्ष के अंत में होेने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस रैली को आप की चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। हालाकि अब तक विधानसभा चुनावों में आप को इस राज्य में कोई सफलता नहीं मिली है।...////...