27-Mar-2022 08:25 PM
1234634
सीकर 27 मार्च (AGENCY) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति और उसके प्रयासों से शिक्षा में व्यापक सुधार एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
श्री चौधरी ने आज यहां राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की ओर से आयोजित 60वें प्रांतीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत सभी चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक बहुत ही व्यवस्थित और संगठित प्रयास किया गया है ताकि उच्च शिक्षा के क्षेत्र के समग्र पुनर्गठन को नए भारत की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति में शिक्षकों के प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया गया है। व्यापक सुधार के लिए शिक्षक प्रशिक्षण और सभी शिक्षा कार्यक्रमों को विश्वविद्यालयों या कॉलेजों के स्तर पर शामिल करने की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही निजी स्कूलों में मनमाने ढंग से फीस रखने और बढ़ाने को भी रोकने का प्रयास किया जाएगा। निश्चित रूप से इन सब प्रयासों से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष प्रोफेसर जेपी सिंहल, संगठन के अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा, महामंत्री डॉ. सुशील कुमार बिस्सू एवं डॉ. अशोक महला आदि मौजूद थे।
इससे पहले श्री चौधरी ने सीकर जिले के दांतारामगढ़ के पलसाना मंडल के रानोली में बूथ संख्या 18 पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पन्ना प्रमुख नियुक्ति अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में आज जहां वर्षों पुरानी पार्टियां लुप्त होने के कगार पर है, वहीं भाजपा प्रत्येक मतदाता तक सीधी पहुंच बना रही है। यह भाजपा की विचारधारा और जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है। साथ ही पार्टी के नाम से ही सिद्ध होता है कि उसकी विचारधारा में सबसे पहले देश, उसके बाद जनता और सबसे अंत में पार्टी का ध्यान रखा जाता है।...////...