केंद्र सरकार की योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं होने से राजस्थान को नहीं मिल पाया लाभ-शेखावत
10-Sep-2023 07:16 PM 1234652
बीकानेर 10 सितंबर (संवाददाता) केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार की योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं होने से प्रदेश को लाभ नहीं मिल पाया । श्री शेखावत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान रविवार को बीकानेर जिले के लूणकरणसर में प्रेसवार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है वहीं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जनकल्याणकारी नीतियों के बल पर देश के आमजन के जीवन को सुगम और सरल बनाया है। प्रदेश की जनता ने परिवर्तन का संकल्प ले लिया है आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी और प्रदेश में कानून का राज स्थापित करेगी। भाजपा सरकार ही राजस्थान को फिर से वैभव की तरफ ले जाने का काम करेगी। हम राजस्थान को फिर सौभाग्य के द्वार तक लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था, पेपर लीक, किसानों से वादाखिलाफी, दुष्कर्म और दलित अत्याचार और बिजली कटौती गंभीर समस्या बन चुकी है। राजस्थान की आबादी 7.97 करोड़ है, यानी देश की 5.61 प्रतिशत आबादी यहां निवास करती है, लेकिन देश में कुल दर्ज होने वाली रेप की घटनाओं के 22 प्रतिशत केस राजस्थान में रजिस्टर हो रहे हैं। श्री शेखावत ने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली दुष्कर्म की घटनाएं राजस्थान में निरंतर हो रही हैं। यह सरकार की पूर्ण विफलता का परिणाम है। किसान कर्जमाफी के नाम पर वादा-खिलाफी के चलते किसान की जमीन नीलाम हो रही है, दूसरी तरफ समय पर खाद-बीज नहीं मिलने के कारण किसानों को घाटा हो रहा है। पहले अगस्त सूखा निकल जाने के चलते बरसात पर आधारित खेती बर्बाद हो गई, दूसरी तरफ बिजली न होने के चलते हुए किसान खून के आंसू रोने के लिए मजबूर हो गया। पूरे राजस्थान में इस तरह के हालात हैं। मुफ्त बिजली देने का दावा करने वाली सरकार किसानों को बिजली तक नहीं दे पा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान बदहाल है। इस बदहाली की सुध लेने के लिए गिरदावरी करने की आवश्यकता है, क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट उसके बाद हो पाएगा और तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को मिल पाएगा। लेकिन दुर्भाग्य है कि पटवारी, गिरदावरी और रेवेन्यू डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के कारण आज उस दिशा में कोई काम नहीं हो पा रहा है। प्रदेश के भीतर हर क्षेत्र में माफिया सक्रिय हैं। बीकानेर जिले में तो माइनिंग माफिया के तांडव की चर्चा देशभर में हैं। बॉर्डर, वन विभाग, नहर विभाग तक सभी जमीनों पर अवैध रूप से खनन का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं में प्रदेश पिछड गया है, वर्ष 2013-18 के कालखंड में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में चलाई गई हर योजना को धरातल पर लागू करने के लिहाज से राजस्थान देश में पहले, दूसरे या तीसरे पायदान पर था। वहीं आज प्रदेश पिछड़ते-पिछड़ते इस हालत में आ गया है कि हर एक योजना के क्रियान्वयन में हम नीचे से पहले, दूसरे और तीसरे पायदान पर आ गए हैं। अगर जल जीवन मिशन की चर्चा की जाये तो देश में सर्वाधिक 30 हजार करोड़ का बजट उपलब्ध कराने के बावजूद आज राजस्थान प्रगति के पैमाने पर नीचे से तीसरे और चौथे स्थान पर संघर्ष करता हुआ दिखाई देता है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अबकी बार राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^