केन्द्र सरकार ने देश को नफरत, निराशा एवं नकारात्मकता के दलदल में धकेला-लाम्बा
25-Jan-2023 03:42 PM 1234643
जयपुर, 25 जनवरी (संवाददाता) कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लाम्बा ने केन्द्र की भाजपा नीत सरकार पर देश के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं देने, प्रत्येक परिवार को महंगाई एवं देश को असमानता और कर्ज की आग में झोंकने, सिर्फ धन्ना सेठों को मौका देने, किसानों की आमदनी दोगुनी करने का कोरा झांसा देने तथा समाज के पिछड़े, दलित, आदिवासी वर्गों को तरक्की का पर्याप्त अवसर नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इन सब नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए भारत को नफरत, निराशा और नकारात्मकता के दलदल में धकेल दिया। श्रीमती लांबा ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि आज भारत को हर स्तर पर तोड़ा जा रहा है और देश के संसाधनों का रुख मुट्ठी भर लोगों की ओर मोड़ा जा रहा है। इसलिए पार्टी के नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भाजपाई सत्ता की नफरत, निराशा और नकारात्मकता की जड़ता को तोड़ रहे हैं और भारत को जोड़ रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा में लाखों-करोड़ों लोग पैदल चल रहे हैं। कन्याकुमारी से शुरू हुई यह पदयात्रा अब जम्मू पहुंच गई है और 3900 किलोमीटर लम्बी यात्रा का आज 131वां दिन है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^