15-Jun-2023 10:00 PM
1234665
भरतपुर 15 जून (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज भरतपुर एवं धौलपुर में 391 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण तथा शिलान्यास के साथ ईआरसीपी परियोजना को लेकर केन्द्र सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों के साथ इस मामले में वादा-खिलाफी की गई है। श्री गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि जयपुर एवं अजमेर की सभाओं में ईआरसीपी परियोजना लागू करने की बात कही गई थी लेकिन अब वह इससे वादा खिलाफी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुख इस बात का है कि केन्द्र सरकार में जल शक्ति मंत्री राजस्थान के होने के बाद भी इस परियोजना का कार्य आगे नहीं बढ़ पाया है। उन्होंने धौलपुर के बॉडी में 226 करोड़ तथा भरतपुर के सीकरी में 165 करोड़ रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास के साथ महंगाई राहत कैंप का अवलोकन कर किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार गुड गवर्नेंस की संकल्पना को साकार करते हुए प्रदेश के बुजुर्ग, महिला, युवा, गरीब तथा वंचित तबके के लोगों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। श्री गहलोत ने अपनी दोनों जनसभाओं में राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का जिक्र करते कहा कि यह योजना राजस्थान के 13 जिलों की जीवनरेखा है। केन्द्र सरकार को ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देना चाहिए, ताकि राज्य के एक बड़े क्षेत्र में सिंचाई जल एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। गहलोत ने कहा राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा मिलने तक राज्य सरकार अपने संसाधनों से ईआरसीपी का निर्माण जारी रखेगी।...////...