26-Jun-2022 06:56 PM
1234646
जयपुर, 26 जून (AGENCY) केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेन्द्रभाई ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए संवेदनशीलता से निर्णय लिए हैं, जिनके सुखद परिणाम सामने आये हैं।
डा महेन्द्रभाई आज यहां महिला एवं बाल विकास के तहत आठ वर्षों में अर्जित उपलब्धियों पर आयोजित जोनल मीट को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले आठ सालों में महिलाओं के प्रति हिंसा और अपराधों को रोकने के लिए मिशन शक्ति, महिला हैल्पलाइन जैसी योजनाएं चलाई गई हैं और तीन तलाक के उन्मूलन और लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष करने जैसे फैसले लिए गए हैं। उन्होंने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से योजनाओं में किये गए परिवर्तनों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़े कानूनों में भी बदलाव कर उन्हें और प्रभावी बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि कामकाजी महिलाओं को सम्बल देने के उद्देश्य से वर्किंग वुमेन हॉस्टल पूरे देश में खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य जरूरत के मुताबिक नए हॉस्टलों के लिए जगह चिह्नित करें ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने मिनी आंगनबाड़ियों को पूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्रों में बदलने तथा वर्तमान में बंद पड़ी आंगनबाड़ियों को फिर से शुरू करने के लिए भी कहा है।
कार्यक्रम में ओपन सैशन में विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, सिविल सोसाइटी तथा विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने सुझाव रखे। इस अवसर पर यूएन वुमैन द्वारा वित्तीय समावेशन तथा महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण तथा यूनिसेफ द्वारा पिछले आठ सालों में बच्चों पर आए प्रभावों पर प्रेजेंटेशन भी दिया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ तथा पोषण योजना पर आधारित वीडियो का प्रसारण भी किया गया।...////...