01-Jul-2023 07:16 PM
1234763
शहडोल, 01 जुलाई (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गाेंड रानी वीरांगना दुर्गावती की 500वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाए जाने की घोषणा की। श्री मोदी मध्यप्रदेश के आदिवासीबहुल जिले शहडोल से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत और देश भर में आयुष्मान भारत कार्ड डिजिटल वितरण के समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, फग्गन सिंह कुलस्ते, एसपीएस बघेल, डॉ भारती पंवार, विश्वेश्वर टुडु और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे। श्री मोदी ने कहा कि रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पूरे देश में मनाई जाएगी। उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाई जाएगी। इस अवसर पर चांदी का सिक्का और पोस्टल स्टांप भी निकाला जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि रानी दुर्गावती मां के समान हैं और उनके प्रेरणास्पद जीवन को घर-घर पहुंचाया जाएगा। इसके पहले इस समारोह को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर जबलपुर में उनका एक विशाल स्मारक बनवाया जाएगा। रानी दुर्गावती की आगामी पांच अक्टूबर को 500वीं जयंती है। वे चंदेल वंश की वंशज थीं, जिनका विवाह गोंड शासक संग्राम शासक के पुत्र दलपत शाह से हुआ था। रानी दुर्गावती का नाम मुगलों के छक्के छुड़ाने के चलते इतिहास में दर्ज है। जबलपुर के विश्वविद्यालय का नाम भी रानी दुर्गावती के नाम पर ही है।...////...