केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों ने भाजपा को जिताया-चौधरी
12-Mar-2022 09:47 PM 1234644
बाड़मेर 12 मार्च (AGENCY) केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने दावा करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों का वोट चुनाव नतीजे के तौर दिखा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसे पूरे देश में एक चुनावी रणनीति के तौर पर लागू करेगी और आगामी राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। श्री चौधरी अपने संसदीय क्षेत्र में बाड़मेर के बायतु विधानसभा के दौरे के दौरान आज यह बात कही। उनके बायतु मुख्यालय पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार राज्यों में भाजपा की अभूतपूर्व विजय के उपलक्ष्य में पटाखे छोड़कर एवं मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों ने चुपचाप भाजपा को बड़ी संख्या में वोट दिया है, जो नतीजे के तौर पर दिखा है। इसके बाद श्री चौधरी ने बायतु विधानसभा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौखला एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुकनाणियों की ढाणी में आयोजित हुए वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में सबसे जरूरी तत्व अनुशासन है। अनुशासन के बिना जीवन दिशाहीन हो जाता है। अनुशासित विद्यार्थी ही जीवन में हर सफलता को प्राप्त करने के सक्षम बनता है। कम अंक आने वाले विद्यार्थियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है, निरंतर मेहनत करके उन्हें आगे की पंक्ति में आने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बाड़मेर में लगने वाले देश के प्रसिद्ध तिलवाड़ा पशुमेले को यादगार बनाने के लिए तीन अप्रैल को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय पशुपालन मंत्री परषोत्तम रुपाला एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ मौजूद रहेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^