08-Aug-2022 05:57 PM
1234644
सीकर 08 अगस्त (AGENCY) राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी के मासिक मेले में आज सुबह भगदड़ मच जाने से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि चार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार घटना में हरियाणा के हिसार की शांति देवी, उत्तर प्रदेश में हाथरस की माया देवी तथा राजस्थान के जयपुर में मानसरोवर क्षेत्र के शिप्रापथ निवासी कृपा देवी की मृत्यु हो गई जबकि हरियाणा में करनाल की इंद्रा देवी एवं राजस्थान के अलवर की अनोजी देवी सहित चार श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें एक श्रद्धालु की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल भेजा गया हैं जबकि कुछ घायल श्रद्धालुओं को खाटूश्याम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उपचार कर दिया गया।
घटना सुबह करीब सवा पांच बजे की है। आज एकादशी पर्व एवं सावन का आखिरी सोमवार होने से खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा थी और सुबह जब मंदिर प्रशासन ने दर्शन के लिए मंदिर का दरवाजा खोला तो भगदड़ मच गई और तीन महिलाएं उसके नीचे दब जाने से उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद खाटू श्याम मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। श्रद्धालुओं के परिजन एक दूसरे के बारे में जानकारी लेनेे लगे। हालांकि घटना के बाद फिर से व्यवस्था बहाल होने पर मंदिर में दर्शन शुरु कर दिया गया और व्यवस्था के लिए और पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया हैं। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई नेताओं ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।
श्री गहलोत ने इस पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए एवं घायलों को 20-20 हजार रुपए की सहायता के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस हादसे की संभागीय आयुक्त द्वारा जांच की जाएगी।...////...