05-Sep-2023 05:48 PM
1234644
श्योपुर/भोपाल, 05 सितंबर (संवाददाता) खराब मौसम की वजह से आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के श्योपुर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए नहीं पहुंच पाए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री शाह मंडला से जबलपुर होते हुए विशेष विमान से ग्वालियर आ गए थे, लेकिन बारिश और खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर ग्वालियर से श्योपुर के लिए उड़ान नहीं भर पाया। कुछ देर इंतजार के बाद श्री शाह विशेष विमान से ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस बीच श्योपुर में जन आशीर्वाद यात्रा के आयोजन स्थल पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी श्री शाह के श्योपुर नहीं आने की पुष्टि मंच से ही की। उन्होंने कहा कि खराब मौसम की वजह से श्री शाह श्योपुर नहीं आ पाए हैं, लेकिन उनका संबोधन मोबाइल फोन से ही कराने के प्रयास होंगे। राज्य के ग्वालियर चंबल अंचल में आज दिन में तेज हवाओं के साथ बादल छा गए और अनेक स्थानों पर बारिश भी हुई। इसके पहले श्री शाह ने आज राज्य के मंडला में जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित किया और दावा किया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 150 से अधिक सीटों पर विजय हासिल कर सरकार बनाएगी। राज्य में आगामी नवंबर दिसंबर माह में सभी 230 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।...////...