चित्तौड़गढ़ 06 दिसम्बर (AGENCY) राजस्थान की बीकानेर खुली जेल से फरार कैदी की चित्तौड़गढ़ जिले के भैंसरोड़गढ़ थाना क्षेत्र में पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के ग्राम गरेडिया में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना पर मौके पर गई पुलिस ने वहीं के निवासी दीपा भील का शव अपने कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। गांव में पूछताछ करने पर पता चला कि दीपा गांव के ही अपने एक रिश्तेदार छीतर भील की हत्या के आरोप में सजायाफ्ता होकर बीकानेर की खुली जेल में सजा काट रहा था लेकिन वहां से फरार हो गया था और पिछले दो तीन दिन से गांव में छुपा हुआ था जिसका छीतर भील के पुत्रों कालु एवं भैरु भील को पता चला तो रविवार सुबह वे यहां आ गए और दीपा को घर से बाहर बुलाकर लात घूंसो से पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का का प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। दीपा गत 28 अक्टूबर को बीकानेर की खुली जेल से फरार हो गया था जिसकी तलाश की जा रही थी।...////...