जयपुर 20 जून (संवाददाता) राजस्थान के जनस्वाथ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा महेश जोशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं सांसद डा किरोड़ी लाल मीणा द्वारा जल जीवन मिशन (जेजेएम) योजना के कार्यों में टेंडर को लेकर उन पर लगाये गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें निराधार बताया हैं। डा जोशी ने आज यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि उन पर लगाये गये आरोपों में कोई सच्चाई नहीं हैं और यह निराधार एवं तथ्यों से परे हैं, ऐसे में अगर इस मामले में मानहानि का मुकदमा बनता है तो वह भी करने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डा मीणा अनावश्यक दबाव बना रहे है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन पर आरोप लगाये गए लेकिन वे सही नहीं पाये गए।...////...