भोपाल, 16 अप्रैल (संवाददाता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उत्तरप्रदेश में पिछले दो दिन में माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे की हत्या के मामले में आज कहा कि ये हत्याएं किस तरफ संकेत दे रही हैं और उच्चतम न्यायालय को स्वयं संज्ञान लेकर जांच के निर्देश देने चाहिए। श्री कमलनाथ ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि ये घटनाएं किस ओर संकेत दे रही हैं, ये पूरे समाज को सोचने की जरूरत है। उत्तरप्रदेश और पूरा देश किस तरफ जा रहा है। सभी स्थानों पर कानून व्यवस्था और राजनीति की क्या स्थित हो रही है।...////...