03-Feb-2022 06:20 PM
1234654
भोपाल, 03 फरवरी (AGENCY) वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों से सिंचाई के लिए शुल्क लिए जाने के निर्णय को किसान विरोधी बताते हुए आज राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से इस निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की।
श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं और इस बेतुके एवं किसान विरोधी निर्णय का सड़क से लेकर सदन तक पुरजोर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि आज किसान कर्ज के दलदल में धंसता जा रहा है, वह आत्महत्या को मजबूर है, उसकी खेती घाटे का धंधा बन चुकी है, उसकी लागत बढ़ती जा रही है, उसे समय पर खाद-बीज नहीं मिल रहा है, उसके लिए उसे कई-कई माह तक सड़कों पर संघर्ष करना पड़ रहा है और अब एक और बेतुका निर्णय लेकर सरकार ने बता दिया है कि उसकी सोच पूरी तरह से किसान विरोधी है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस इस निर्णय का विरोध करती है और हम सरकार से मांग करते हैं कि इस निर्णय को तत्काल वापस लिया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में किसानों को खेती के लिये खाद नहीं, बीज नहीं, बिजली नहीं, पानी नहीं, फसल ख़राब होने पर मुआवज़ा नही, फसल बीमा नही और अब सिंचाई परियोजनाओं से यानि नहरों से पानी का उपयोग करने पर किसानों को पांच सौ रुपये प्रति एकड़ का शुल्क देना होगा।...////...