जयपुर, 11 अगस्‍त (संवाददाता) पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद राजस्थान के चुरु जिले में स्थित सालासर बालाजी धाम में निर्मित श्रीमती त्रिवेणी देवी धानुका उच्‍च माध्‍यमिक आदर्श विद्या मंदिर स्‍कूल का 18 अगस्त को लोकार्पण करेंगे। धानुका ग्रुप के चेयरमैन आर जी अग्रवाल ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माताजी श्रीमती त्रिवेणी देवी की सौवें जन्मोत्सव पर इस स्कूल का शुभारंभ श्री कोविंद करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम सुबह नौ बजे शुरु होगा जिसमें केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एवं केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी शरीक होंगे।...////...