लाल डायरी में कांग्रेस नेता ने कांग्रेस कुशासन की कथा को विस्तार से लिखा: मोदी
18-Nov-2023 10:37 PM 1234675
नागौर 18 नवंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि राजस्थान की बहुचर्चित लाल डायरी में कांग्रेस के अपने ही नेता ने कांग्रेस कुशासन की कथा को पूरे विस्तार से लिखा है तभी तो मुख्यमंत्री का बेटा लिखकर देने को तैयार है कि पापा की सरकार इस बार नहीं आने वाली है। श्री मोदी ने शनिवार को नागौर में भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गहलोतजी यह क्या हो गया, आपका आपके बेटे पर भी जादू नहीं चल रहा है क्या। उन्होंने कहा कि इसलिए भाजपा कहती है कि गहलोतजी, कोनी मिले वोटजी। उनका बेटा भी यही कह रहा है, पापाजी कोनी मिले वोटजी। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के लूट का लाइंसेस है और दूसर तरफ मोदी का गारटी कार्ड हैं। आपका किस पर भरोसा हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है तो उसके ठोस कारण है, हवाबाजी नहीं हैं, जमीनी सच्चाई हैं। एक-एक गारंटी पूरा करने के लिए समय के प्रत्येक पल दिन रात जनता से किए वादे पूरा करने के लिए खपा दिए गए है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी। उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसने पाचं साल में डगर डगर पर विश्वासघात के सिवाय और कुछ नहीं दिया है। कांग्रेस ने यहां कुशासन सरकार दी है, यहां भ्रष्ट एवं घोटालों वाली सरकार दी हैं जहां सामान्य मानवीय की जान सुरक्षित नहीं है। बहन-बेटियो का सम्मान सुरक्षित नहीं हैं। श्री मोदी ने कहा कि श्री गहलोत ने एक जनसभा में एक सच्चाई स्वीकार की जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके उम्मीदवारों एवं विधायकों ने कोई काम नहीं किया है , यह उनके शब्द हैं क्योंकि यहां कुर्सी बचाने में ही जुटे रहे हैं, ऐसा हाल जिस कांग्रेस के हो, वह जनता के लिए क्या करेगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का दिल्ली दरबार अपने सीएम की कुर्सी को लूटने और सीएम उनसे निपटने में व्यस्त रहे और जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया गया। अब चुनाव का समय आ गया है तो बेमन से साथ साथ फोटो खिंचवा रहे है। दिल में खटास हैं लेकिन हाथ मिलाने का दिखावा कर रहे है। श्री मोदी ने कहा कि पांच साल में अपने अपने क्षेत्र में हर माफिया, दबंग और दंगाई खुद को कांग्रेस सरकार से कम नहीं समझता और बहन- बेटियो, दलितों और वंचितो पर अत्याचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि नागौर में दलित युवाओं की कुचलकर हत्या, बेटियो से गेंगरैप हुए और हालात यह है कि साधु संत एवं पुजारी भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण करने का आरोप भी लगााया ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^