जयपुर 02 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित लैब ग्रोन ग्रीन डायमंड ज्वैलरी प्रदर्शनी का रविवार को समापन हो गया। काव्य इम्पैक्स एवं एमोर के सौजन्य में होटल ग्रेंड उनियारा में आयोजित इस प्रदर्शनी में पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। काव्या इम्पैक्स के डायरेक्टर ललित चौधरी ने बताया कि दो दिन में करीब एक हजार लोगों ने ज्वैलरी की खूबियों के बारे में जाना।...////...