21-Oct-2023 05:41 PM
1234655
भोपाल, 21 अक्टूबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 92 और प्रत्याशियों की आज घोषणा कर दी। इसके साथ ही पार्टी के अब 228 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम सामने आ चुके हैं। पार्टी काे अब राज्य की दो सीटों गुना और विदिशा पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करना शेष है। आज घोषित हुई सूची में वर्तमान में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को एक बार फिर बमोरी से, सुरेश राटखेड़ा को पोहरी, राम खेलावन पटेल को अमरपाटन से, इंदर सिंह परमार को शुजालपुर, ऊषा ठाकुर को महू से और ब्रजेंद्र सिंह यादव को मुंगावली से प्रत्याशी बनाया गया है। मंत्री गौरीशंकर बिसेन का टिकट काटकर उनकी बेटी मौसम बिसेन को बालाघाट से अवसर दिया गया है। मंत्री ओ पी एस भदौरिया का भी टिकट काट दिया गया है। उनके स्थान पर पार्टी ने राकेश शुक्ला को मैदान में उतारा है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा को एक बार फिर होशंगाबाद से प्रत्याशी बनाया गया है। पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा एक बार फिर भोजपुर से, अर्चना चिटनिस को बुरहानपुर से, जयंत मलैया को दमोह से, अंतर सिंह आर्य को सेंधवा (अजजा) से और सूर्य प्रकाश मीणा को शमशाबाद से चुनाव मैदान में उतारा गया है। आज की सूची में भोपाल दक्षिण-पश्चिम सीट पर पार्टी प्रत्याशी के तौर पर पार्टी संगठन से जुड़े बड़े चेहरे भगवान दास सबनानी का नाम घोषित किया गया है। इस सीट पर लंबे समय से सबकी नजरें टिकी हुईं थीं। वहीं इंदौर-तीन सीट से विधायक आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट कर यहां से राकेश गोलू शुक्ला को अवसर दिया गया है। इंदौर-पांच सीट से विधायक महेंद्र हार्डिया का टिकट यथावत रखा गया है। पार्टी ने त्यौंथर सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पौत्र और कांग्रेस नेता स्वर्गीय सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी को अवसर दिया है। सिद्धार्थ तिवारी तीन दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। आज की सूची में दो पूर्व सांसदों संपत्तिया उइके को मंडला (अजजा) और चिंतामणि मालवीय को आलोट (अजा) से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है।...////...