09-May-2023 09:29 PM
1234648
माउंट आबू, 09 मई (संवाददाता) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के माउंट आबू पहुंचने पर आज कांग्रेसी नेताओं ने जोशोखरोश से स्वागत करना चाहा लेकिन राहुल गांधी ने किसी भी कांग्रेसी नेता एवं पदाधिकारियों से माला गले में नहीं पहनाई। केवल हाथ में लेकर ही अभिभादन स्वीकार किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी के स्वागत में पार्टी पदाधिकारियों ने कांग्रेस के रीतिरिवाज के अनुसार जैसे ही सूत की माला पहनाना चाही तो श्री गांधी ने दूर से ही खड़े होकर माला हाथ में ही लेना स्वीकार किया। किसी से हाथ भी नहीं मिलाया। गांधी जैसे ही लाईन में खड़े कार्यकर्ताओं से मिलते हुए आगे बढ़ रहे थे कि अव्यवस्था को देखते हुए गांधी ने भारी नाराजगी जाहिर की। वे सीधे ही ग्राउंड में दूर खड़े वाहन में बैठ गये, शीशे बंद कर दिये। आगे निकलने ही वाले थे कि उनके साथ बैठे सुरक्षाकर्मियों ने जानकारी दी कि ग्राउंड के बांई तरफ भी कुछ लोग मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जिस पर गाड़ी मुड़वाकर वेरिकेटिंग के बीच से दूर से ही बंद गाड़ी में बैठे हुए हाथ हिलाकर लोगों का अभिभादन स्वीकार किया। इससे पूर्व श्री गांधी के माउंट आबू पहुंचने पर जिला प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह चौधरी, राजस्व मंत्री सुखराम विश्नोई, जन अभाव अभियोजन समिति अध्यक्ष पुखराज पाराशर, विधानसभा पूर्व मुख्य उपसचेतक रतन देवासी, जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य, पूर्व विधायक लालाराम गरासिया, गंगाबेन गरासिया, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अन्नाराम बोराणा सहित कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद वे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किए गए आठ दिवसीय सर्वाेदय संकल्प चिंतन शिविर के समापन समारोह स्थल पहुंचे।...////...