नर्मदापुरम, 11 नवंबर (संवाददाता) असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा चलाई जा रहीं गरीब कल्याण की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए आज कहा कि यहां की दो योजनाओं को असम में भी लागू किया गया है। श्री सरमा ने सिवनी मालवा विधानसभा के डोलरिया में भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की दो योजनाओं को असम में लागू किया गया है। लाडली बहना योजना और सरकारी स्कूलों में बच्चे पढ़ते हैं उनके लिए मेडिकल कॉलेज में पांच प्रतिशत आरक्षण को लागू किया गया है। श्री सरमा ने कहा कि प्रधानममंत्री आवास योजना, सहित केंद्र और राज्य सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मध्यप्रदेश में ना बिजली की व्यवस्था सहीं थी ना सड़कों की हालत ठीक थी। अस्पतालों की हालत खस्ता थी और पूरे प्रदेश के लोगों को परेशानियों सामना करना पड़ता था। वर्ष 2003 के बाद जब से भाजपा ने शासन संभाला तब से पूरे प्रदेश की तस्वीर बदल गई। अब हर क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ रही है।...////...