भोपाल, 20 मार्च (संवाददाता) मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों में अनेक स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को क्षति पहुंचने की खबरों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यहां उच्च स्तरीय बैठक में नुकसान और इससे उपजी स्थितियों की समीक्षा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान दिन में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में प्राकृतिक आपदा और फसलों को हुए नुकसान के संबंध में जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशानिर्देश देंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के अलावा कृषि, राजस्व और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। भोपाल समेत अनेक जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है। प्रशासनिक स्तर पर फसलों को हुए नुकसान का आकलन भी प्रारंभ कर दिया गया है।...////...