झाबुआ, 07 अगस्त (संवाददाता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और घोटाले करने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार है, जिसके कारण राज्य अपराधों और आदिवासी अत्याचार में सबसे आगे है। श्री कमलनाथ यहां आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश आदिवासी अत्याचार, भ्रष्टाचार और घोटालों में सबसे आगे है। आने वाले दिनों में राज्य के विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस सरकार राज्य और आदिवासियों का विकास करेगी।...////...