भोपाल, 28 सितंंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि भाेपाल में बनने वाले महाराणा प्रताप स्मारक की रचना कुंभलगढ़ दुर्ग से प्रेरित होगी। श्री चौहान यहां महाराणा प्रताप स्मारक के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह और अरविंद भदौरिया भी उपस्थित थे।...////...