02-Oct-2023 10:26 AM
1234793
भोपाल, 02 अक्टूबर (संवाददाता) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का आज जयंती पर मध्यप्रदेश में उनका स्मरण कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए महात्मा गांधी का स्मरण करते हुए लिखा है, ‘महात्मा गांधी कहते थे-खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं। विश्व में सत्य एवं अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन। पूज्य बापू का जीवन और विचार देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।’ श्री चौहान ने श्री शास्त्री का स्मरण करते हुए कहा, ‘जय जवान, जय किसान के अमर उद्घोष से संपूर्ण राष्ट्र में नई ऊर्जा का संचार करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित आपका जीवन देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा।’ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, राज्य सरकार के मंत्री और अनेक राजनेताओं ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री शास्त्री का जयंती पर उनका स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।...////...