05-Aug-2022 04:54 PM
1234647
भीलवाड़ा 05 अगस्त (AGENCY) महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन के तहत राजस्थान के भीलवाड़ा में भी कांग्रेस के लोगों ने आज केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
शहर कांग्रेस के दोनों ब्लॉक पूर्वी और पश्चिमी ब्लॉक के नेतृत्व में प्रमुख नेता और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दी। इनमें ओम नराणीवाल, हेमेंद्र शर्मा, मंजू पोखरना, ओमप्रकाश तेली सहित कई पार्षद एवं कार्यकर्ता शामिल थे।
इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि आज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारियां दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के द्वारा लगातार आमजन के साथ इस महंगाई का विरोध किया जा रहा है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है कि इस महंगाई पर नियंत्रण करे। वह केवल मात्र सीबीआई एवं ईडी का दुरुपयोग कर कांग्रेस को कमजोर करने पर आमादा है, लेकिन कांग्रेस हमेशा आमजनता के साथ खड़ी थी और खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ईडी एवं सीबीआई से डरने वाली नहीं है।...////...