रीट भर्ती परीक्षा में नकल मामले में मुख्य सरगना जयपुर से गिरफ्तार
05-Nov-2021 05:41 PM 1234649
राजस्थान | में रीट भर्ती परीक्षा 2021 में बहुचर्चित ''चप्पल'' नकल प्रकरण के मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर को जयपुर में अजमेर रोड स्थित एक आवासीय कॉम्पलेक्स से गिरफ्तार किया। पुलिस अब पूरे नकल प्रकरण के नेटवर्क को खोलने का प्रयास कर नकल से जुडे कुछ और संदिग्धों के बारे मे तथ्य जुटा रही है। टीम ने सरगना तुलछा राम कालेर को पकडने के लिए बहुमंजिला इमारतो में अलग अलग हुलिया बदल कर तुलछाराम को ट्रेस किया और उसे पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार छोटी दीपावली बुधवार को बीकानेर पुलिस को बहुत ही विश्वसनीय सूचना मिली कि तुलछा राम कालेर अजमेर रोड़ जयपुर के आस पास बने आवासीय सोसायटी के पास रुका हुआ है। जिस पर राणीदान उज्ज्वल थानाधिकारी के नर्दिेशन में गंगाशहर थाना के उपनिरीक्षक राकेश स्वामी, हैड कॉन्स्टेबल दीपक यादव, कानदान सादूं, कॉन्स्टेबल वासूदेव व चन्द्रभान को जयपुर रवाना किया। पुलिस टीम ने चिन्हित जगह पर पहूंच सोसायटी के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी जुटाई। सोसायटी मे बहु मंजिला ईमारते एवं हजारो लोगो का निवास था। पुलिस के लिए यह एक बहुत बडी चुनौती थी कि उसकी नजर में आए बिना उसे पकड़ ले। इसके लिए पुलिसकर्मी दुधिया, बिल्डिंग मेटिनेंस वाला एवं ऑनलाइन डिलीवरी वाला बनकर तुलछाराम के निवास तक पहूचें ओर उसे धर लिया। गौरतलब है कि तुलछाराम कालेर पर अजमेंर, नागौर, सीकर, बीकानेर मे नौ प्रकरण दर्ज है। recruitment arreste..///..main-gangster-arrested-from-jaipur-in-cheating-case-in-reet-recruitment-exam-326601
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^