जयपुर 07 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए खुद को मोदी से बड़ा फकीर बताया और कहा “मैंनें अपनी जिंदगी में एक प्लॉट एवं एक फ्लैट तथा एक ग्राम सोना तक नहीं खरीदा है।” श्री गहलोत सोमवार को यहां बिड़ला ऑडिटोरियम में नवसृजित जिलों एवं संभागों के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वह श्री मोदी से बड़े फकीर है। उन्होंने कहा “नोट किया होगा कि श्री मोदी जो ड्रेस एक बार पहन लेते हैं। उसे दुबारा नहीं पहनते हैं। दिन में दो-तीन बार ड्रेस बदलते होंगे, मैं मेरी ड्रेस वही रखता हूं, मैं फकीर नहीं हूं क्या।...////...