मलिंगा को टिकट देना दलितों के प्रति भाजपा का उजागर होता है असली चेहरा-खड़गे
18-Nov-2023 05:41 PM 1234674
भरतपुर 18 नवंबर (संवाददाता) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गरीब और दलितों के लिए झूठा वादा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दलित वर्ग के सहायक अभियंता के साथ गंभीर रुप से मारपीट करने वाले विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारना दलितों के प्रति भाजपा का असली चेहरा उजागर होता है। श्री खड़गे भरतपुर के वैर कस्बे में भरतपुर एवं डीग जिले में विधानसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनाव सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने धौलपुर में श्री मलिंगा को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया जिसने दलित वर्ग के सहायक अभियंता हर्ष वाल्मीकि के साथ गम्भीर रूप से मारपीट कर मौत के मुंह में धकेलने में कोई कसर नही छोड़ी। उन्होंने कहा कि भाजपा यह प्रचारित करती है कि कांग्रेस गरीबों के लिए कुछ नहीं करते जबकि इस देश को पंडित जवाहर लाल नेहरू ने मजबूत किया। भाजपा के कार्यकाल में एक भी बड़ा कारखाना नहीं बना जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में बड़े-बड़े कारखाने, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेज बने। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हमारे बनाए कॉलेजों में ही पढ़े और हमको ही गालियां देते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर उसकी कथनी और करनी में अंतर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान से भेदभाव कर रही है और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के लिए कोई काम नहीं किया। श्री गहलोत ने भाजपा के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा “हमारी स्कीमों को बदल-बदल कर लिखा गया। इसे लेकर कोई होमवर्क नहीं किया गया। वादा किया- ​भ​विष्य में किसानों की जमीनें कुर्क नहीं होगी। चुनाव आए हैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आएंगे और वे झूठे वादे भी करेंगे और लोगों को भड़काएंगे भी। हमारी स्कीमों पर चर्चा नहीं करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^