04-Dec-2021 11:28 AM
1234765
इंदौर, 04 दिसंबर (AGENCY) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यहां देश की स्वतंत्रता और जनजातीय गौरव की रक्षा के लिए प्राणों की आहूति देने वाले मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्यपाल श्री पटेल व मुख्यमंत्री श्री चौहान देश की स्वतंत्रता और जनजातीय गौरव एवं अस्मिता की रक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले नायक, मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर पातालपानी पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।इस अवसर पर मामा टंट्या भील की अष्टधातु प्रतिमा का अनावरण एवं उनके वंशजों के सम्मान का होगा। अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध शंखनाद कर ब्रिटिश सरकार को नाकों चने चबवाने वाले जनजातीय नायक, मामा टंट्या भील मध्यप्रदेश ही नहीं, सम्पूर्ण भारत का गौरव हैं।प्रदेश सरकार और नागरिक आज उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं। इन अमूल्य स्मृतियों की अक्षुण्णता के लिए पातालपानी की पावन धरा पर श्री चौहान पौधरोपण करेंगे। श्री चौहान ने आवाम से अपील की है कि आप इस विशिष्ट घड़ी के साक्षी बनिये।श्री चौहान ने कहा कि मातृभूमि की स्वतंत्रता और अपनी संस्कृति एवं परंपराओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनजातीय नायक मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।उन्होंने अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ी। मामा टंट्या अपने क्रांतिकारी विचारों और प्रयासों के लिए सदैव याद किये जायेंगे।...////...