अनूपपुर, 02 दिसंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने चार माह की जांच के बाद एक ट्रक चालक की मृत्यु के घटना स्थल को बदलने पर एक रेत कंपनी के पांच कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 29 सितंबर को बैरीबांध के पास एक ट्रक में चालक मोहन सिंह गोंड़ का शव मिला था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने पाया कि मृत्यु करंट लगने से हुई है। पुलिस ने जाँच में पाया कि मृत्यु दमना रेत खदान में टीपी लेने के बाद उस समय हुई ,जब मृतक रेत समतल करने केबिन में चढ़ा था। रेत कंपनी के मैनेजर बबलू सिंह सहित ओमप्रकाश सोनी, अंकित कुशवाहा, अशोक भरिया और अनीश चौधरी ने शव को नौ किलोमीटर दूर रख दिया, तो पुलिस ने कल पांचों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।...////...