04-Jul-2022 08:28 PM
1234764
इंदौर, 04 जुलाई (AGENCY) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि मेरे मन में प्रदेश के विकास और जनता की जिंदगी को बदलने की मन में तड़प है।
श्री चौहान यहां भाजपा के महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सेवा का भाव ही मुझे कार्य करने की शक्ति देता है। उन्होंने कहा कि 21 हजार करोड़ रुपये से हम मिशन नगदरोय में बेहतरीन सड़कें बनायेंगे, आधारभूत ढांचों का विकास होगा और शुद्ध पेयजल घर-घर पहुंचायेंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबके लिए है, लेकिन उनके लिए सबसे पहले है, जो सबसे पीछे हैं, सबसे नीचे हैं, सबसे कमजोर हैं। हर गरीब का कल्याण हमारी प्राथमिकता है।
श्री चौहान ने कहा मध्यप्रदेश की धरती पर रहने वाले हर गरीब के अपने मकान का सपना साकार होगा। बड़ी अट्टालिका न सही,लेकिन छोटा-सा मकान अवश्य होगा। रहने की जमीन की भूमि का पट्टा देकर उसे मालिक बनायेंगे और आवास योजना में घर बनाने के लिए राशि भी प्रदान की जायेगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमारे शहरों का संपूर्ण विकास हो सके, इसके लिए भाजपा के महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये, ताकि विकास और जनकल्याण के काम सुचारू रूप से होते रहें।...////...