बीकानेर, 26 नवंबर (संवाददाता) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को बीकानेर में 108 कुंडीय श्री रामचरितमानस महायज्ञ में भाग लिया और बाद में स्वामी रामभद्राचार्य से रामकथा सुनी। इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि रामकथा जीवन का आलोक है। उन्होंने स्वामी रामभद्राचार्य को महान संत बताते हुए कहा कि राम कथा को वह अपने मुख से व्याख्यायित करते हैं तो अमृत झरता है। उन्होंने रामभद्राचार्यजी को इस दौर का मनीषी, रामकथा मर्मज्ञ बताते हुए उनके तप और त्याग को अनुकरणीय बताया।...////...