मिश्र ने तूफान और भारी वर्षा से हताहत लोगों को त्वरित और प्रभावी सहायता के दिए निर्देश
21-Jun-2023 04:21 PM 1234654
जयपुर, 21 जून (संवाददाता) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बिपरजाॅय तूफान और भारी वर्षा से हुए नुकसान एवं हताहत लोगों को स्थानीय प्रशासन द्वारा त्वरित और प्रभावी सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। श्री मिश्र ने इस तूफान से राजस्थान में हुई जन-धन की हानि की समीक्षा करते हुए बुधवार को यह निर्देश दिए। उन्होंने जोधपुर, सिरोही, जालोर और पाली के जिला कलेक्टरों के साथ ही जोधपुर के संभागीय आयुक्त कैलाश मीणा से फ़ोन पर स्वयं बात कर तूफ़ान और भारी वर्षा से हुई क्षति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने इन क्षेत्रों में भारी वर्षा और तेज चली हवाओं से हुए नुकसान पर चिंता जताते हुए राहत और बचाव के पुख्ता इंतज़ाम किए जाने की भी आवश्यकता जताई। राज्यपाल ने माउंटआबू के उपखण्ड अधिकारी से भी हालत के बारे में विशेष रूप से जानकारी ली और वहां हरसम्भव राहत के प्रभावी प्रयास करने के लिए निर्देश दिए। राज्यपाल ने भारी वर्षा से बहुत से स्थानों पर जलभराव की गंभीर स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने वहां से जल निकासी के लिए त्वरित कार्यवाही किए जाने, बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने, लोगों को हरसंभव राहत प्रदान करने के लिए कारगर उपाय किये जाने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला कलक्टरों से चक्रवाती तूफान और भारी वर्षा के दौरान बेघर हुए लोगों का विवरण प्राप्त करने, पशुधन हानि आदि के बारे में पूर्ण सर्वे कर तत्संबंधित कार्यवाही समयबद्ध करने के लिए भी विशेष रूप से निर्देश दिए हैं। उन्होंने मौसम विभाग द्वारा जारी रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट के तहत प्रदेश के अन्य स्थानों में आगामी दिनों में रहने वाली स्थितियों के बारे में भी विशेष रूप से जानकारी ली और पूर्व तैयारियों के लिए प्रभावी इंतज़ाम करने पर जोर दिया । श्री मिश्र ने आम लोगों से भी अपील की है कि मौसम विभाग द्वारा प्रदत्त जानकारियों, जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार आशंकाओं के मुद्देनजर सजग और सतर्क रहें। तूफ़ान और भारी बारिश वाले संवेदनशील स्थानों पर विशेष सावधानी बरतें। ऐसे स्थानों पर आवागमन नियंत्रित रहे। उन्होंने भामाशाहों और स्वयंसेवी संस्थाओं से भी बचाव और राहत कार्यों में जिला प्रशासन के कार्यों में सभी तरह से सहायता करने की अपील की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^