06-Dec-2021 10:42 AM
1234644
सागर, 06 दिसंबर (AGENCY) मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में मिट्टी की खदान धंसने से मलबे में दबे एक युवक की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार नीतेंद्र होलकर (26) निवासी वार्ड क्रमांक 11, राजेश रैकवार, आबिद खान और अभिषेक यादव के साथ सुनार नदी के बड़े पुल के पास कल मिट्टी खदान में खुदाई कर रहा था। तभी नदी के किनारे मिट्टी की खुदाई करते समय अचानक खदान धंस गई और नीतेंद्र मिट्टी के मलबे के नीचे दब गया। वहीं, राजेश, आबिद और अभिषेक चपेट में आने से घायल हो गए। इस दौरान नीतेंद्र करीब 15 मिनट तक मिट्टी में दबा रहा, जिससे उसकी मौत हो गयी।लोगों ने नीतेंद्र को मलबे से बाहर निकाला और निजी वाहन से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।...////...