अजमेर 27 मई (संवाददाता) राजस्थान के अजमेर में ऐतिहासिक आनासागर की पुरानी चौपाटी पर नगर निगम महापौर बृजलता हाडा एवं उपमहापौर नीरज जैन की अगुवाई में पार्षदों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मौके दीपदान कर दीपकों को प्रज्जवलित कर .. 9 साल बेमिसाल.. अंकित कर जनजागरण का कार्य किया। अजमेर नगर निगम में भाजपा बोर्ड से जुड़े पार्षदों ने दीपदान के अलावा आनासागर में नावं के जरिये फ्लैक्स कज माध्यम से मोदी के अजमेर आगमन और उनकी सभा में आमजन के चलने का संदेश दिया।...////...