जयपुर, 04 नवम्बर (संवाददाता) कांग्रेस के प्रवक्ता एवं राजस्थान मीडिया प्रभारी अतुल लोंढे पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश की जनता से किये वादों को किसी झूठ से कम नहीं बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री कांग्रेस की नकल करते हुये अपने वादों को गारंटी बोलने लगे है। श्री पाटिल ने शनिवार को यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश की मिट्टी की सौगंध मैं देश बिकने नहीं दूंगा लेकिन आधे से ज्यादा सरकारी उपक्रम बिक चुके हैं। श्री मोदी पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने देश में कोई सरकारी उपक्रम नहीं बनाया, किन्तु बेचने का कोई मौका नहीं छोड़ा।...////...