अजमेर 12 अगस्त (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सदारद में मुस्लिम बिरादरी के लिये देश में बेहतरीन काम हो रहा है। उनकी गरीब कल्याण को समर्पित नीतियों तथा शिक्षा, रोजगार, इलाज सहित विभिन्न क्षेत्रों में मुसलमानों का 32फीसदी फायदा मिल रहा है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के शिष्टमंडल ने जमाल सिद्दीकी के नेतृत्व में आज अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की चौखट पर हाजरी लगाई तथा मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किये और मुल्क में अमन, चौन , खुशहाली के लिए दुआ की। जियारत के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने जानकारी दी कि नरेंद्र मोदी, 2024 के चुनाव में विजय होकर एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बने , इसके लिये विशेष दुआ की गई है।...////...