दतिया, 15 अक्टूबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के विकास के लिए अतुलनीय योगदान दिया है। श्री चौहान ने यहां प्रसिद्ध मां पीताम्बरा पीठ मंदिर में दर्शन और पूजन किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। पीताम्बरा पीठ मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा में श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्‍व एवं कुशल मार्गदर्शन ने मध्‍यप्रदेश के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है। उन्होंने का कि कांग्रेस के राज में जो मध्‍यप्रदेश पिछड़ा और बीमारू था, आज वो समृद्ध और विकसित प्रदेश है। यहां से मां की आराधना के साथ हम स्‍वर्णिम मध्‍यप्रदेश की यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने नवरात्रि के पावन पर्व की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि मैया की कृपा आप सभी पर अनवरत बरसती रहे, यही कामना करते हैं।...////...