भोपाल, 05 मार्च (संवाददाता) केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में सांस्कृतिक चेतना की नई लहर शुरू की है। देश में बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बौद्ध सर्किट को केंद्र में रख कर हवाई मार्ग तैयार किए गए हैं। सातवें धर्म-धम्म सम्मेलन के समापन-सत्र में नए युग में पूरब के मानववाद पर 50 से अधिक विद्वानों ने अपने शोध-पत्र पढ़े। श्री सिंधिया ने वीडियो संदेश के जरिये कहा कि पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि सनातन और बौद्ध धर्म में कई समानताएं हैं। तिब्बती बौद्ध धर्म में मंडला एवं अन्य पद्धतियाँ नालंदा विश्वविद्यालय में तैयार की गई। श्री सिंधिया ने कहा कि कैलाश पर्वत, हिंदू और बौद्ध दोनों धर्मों में आस्था का केंद्र है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश में सांस्कृतिक चेतना की नई लहर शुरू की है। देश में बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बौद्ध सर्किट को केंद्र में रख कर हवाई मार्ग तैयार किए गए हैं।...////...