जयपुर 19 सितंबर (संवाददाता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर उसकी नीयत और मंशा में फर्क होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि संसद में प्रस्तुत महिला आरक्षण से संबंध विधेयक को अगर सभी दलों की सहमति हैं तो फिर अभी लागू क्यों नहीं किया जायेगा। श्री पायलट ने मंगलवार को यहां गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोती डूंगरी स्थित श्री गणेश मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत में संसद में महिला के आरक्षण से जुड़े बिल पर कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी मांग थी, जिसे अब प्रस्तुत किया गया है।...////...