मोदी शनिवार को भोपाल में, मप्र की पहली वंदे भारत ट्रेन की होगी शुरूआत
31-Mar-2023 12:46 PM 1234762
भोपाल, 31 मार्च (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यहां मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के अलावा सेना से जुड़े महत्वपूर्ण आयोजन में शिरकत करेंगे। उनके लगभग छह घंटे के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी और अन्य तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं श्री मोदी की यात्रा संबंधी तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के आयोजन में शामिल होने के लिए कल शाम ही यहां पहुंच गए हैं। श्री चौहान ने श्री राजनाथ सिंह से देर शाम सौजन्य भेंट कर विभिन्न आयोजनों के संबंध में उन्हें औपचारिक तौर पर अवगत कराया। इस बीच प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज यहां मीडिया से कहा कि इंदौर में कल हुए हादसे के मद्देनजर भोपाल में एक अप्रैल को प्रस्तावित प्रधानमंत्री श्री मोदी का स्वागत समारोह और रोड शो रद्द कर दिया गया है। अब श्री मोदी प्रस्तावित प्रमुख कार्यक्रमों में ही शिरकत करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री मोदी एक अप्रैल को सुबह विशेष विमान से दिल्ली से यहां स्टेट हैंगर आएंगे। इसके बाद वे स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर लाल परेड मैदान पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां से सड़क मार्ग से कुछ ही दूरी पर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां सेना के शीर्षस्थ अधिकारियों की तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक के अंतिम दिन संबोधित करेंगे। सूत्रों ने कहा कि श्री मोदी इसके बाद यहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशर पहुंचकर मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन भोपाल और दिल्ली के बीच चलेगी। श्री मोदी इस आयोजन के बाद बरकतुल्ला विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से स्टेट हैंगर जाएंगे। श्री मोदी इसके बाद विशेष विमान से वापस दिल्ली जाएंगे। श्री मोदी की यात्रा के मद्देनजर स्टेट हैंगर के अलावा लाल परेड मैदान, कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन हाल, रानी कमलापति स्टेशन, बरकतुल्ला विश्वविद्यालय परिसर के आसपास सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। रानी कमलापति स्टेशन में आज से ही मार्ग और प्लेटफार्म परिवर्तन संबंधी व्यापक एडवाइजरी लागू हो गयी है। 31 मार्च और एक अप्रैल को अपरान्ह तक रानी कमलापति स्टेशन पर अनेक महत्वपूर्ण ट्रेनों के प्लेटफार्म में परिवर्तन किया गया है। रेल यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए एडवाइजरी का पालन करने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा भोपाल पुलिस ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के आसपास परिवर्तित मार्ग संबंधी व्यापक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया पर जारी इस एडवाइजरी का पालन करने का अनुरोध नागरिकों से किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^