मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, को राज्य मंत्रिपरिषद का अनुमोदन मिला
17-May-2023 02:38 PM 1234784
भोपाल, 17 मई (संवाददाता) मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के साल में युवाओं को रोजगार जैसे विषय के एक मुद्दा बनने के बीच आज राज्य मंत्रिपरिषद की विशेष बैठक में बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना को अनुमोदित किया गया। इस योजना के तहत युवाओं को क्षेत्र विशेष में दक्ष बनाकर उन्हें 10 हजार रुपए तक प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में यहां उनके निवास कार्यालय पर आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में इस योजना को अनुमोदित किया गया। इसके बाद श्री चौहान ने मीडिया से कहा कि सरकार ने बेरोजगार बेटा बेटियों के लिए एक नयी योजना मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को मंजूरी दी गयी है। इस योजना के तहत बारहवीं पास, आईटीआई, स्नातक और स्नातकोत्तर तक शिक्षा हासिल करने वाले युवक युवती पात्र हैं। श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिकल, मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रेवल, बैंकिंग और अन्य सैकड़ों क्षेत्रों में युवक युवतियों को कार्य सिखाए हैं। उद्योगों और इससे जुड़े व्यवसायों में लगभग 700 अलग अलग काम सिखाए जा रहे हैं। अब सरकार युवक युवतियों को और दक्ष बनाने के उद्देश्य से काम सिखाएगी और उन्हें प्रतिमाह अधिकतम दस हजार रुपए तक दिए जाएंगे। श्री चौहान ने कहा कि अभी हमारा पोर्टल बन रहा है। सात जून से जिन प्रतिष्ठानों को ऐसे बच्चों को काम सिखाना है, उन प्रतिष्ठानों का पंजीयन प्रारंभ हो जाएगा। पंद्रह जून से युवाओं के पंजीयन प्रारंभ होंगे। इसके बाद 31 जुलाई से युवा, प्रतिष्ठान (जहां युवा काम सीखेंगे) और मध्यप्रदेश शासन के बीच ऑनलाइन अनुबंध हो जाएगा। एक अगस्त से बच्चे काम करना प्रारंभ कर देंगे। इसके बदले में युवा को एक निश्चित राशि प्रत्येक माह प्रदान की जाएगी। श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार रोजगार मुहैया कराने के लिए अनेक प्रयास कर रही है। राज्य में एक लाख पदों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। साठ हजार से ज्यादा भर्तियां हो गयी हैं। चालीस हजार भी जल्दी ही हो जाएंगी। आगामी 15 अगस्त तक एक लाख भर्तियां पूरी हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार दिखवा रही है कि शासन प्रशासन में और कहां कहां भर्तियां हो सकती है। इसके बाद वहां भी 15 अगस्त के बाद भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा सरकार स्वरोजगार पर भी विशेष ध्यान दे रही है। हर माह रोजगार दिवस मनाया जाता है। उस दिन लगभग ढाई लाख नौजवानों को स्वरोजगार के लिए लोन दिलाया जाता है और इसके ब्याज का अनुदान भी दिया जाता है। इसके साथ ही लोन की गारंटी भी सरकार लेती है। इस तरह स्वरोजगार के माध्यम से भी रोजगार के अवसर पैदा करने का प्रयास चल रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^