जयपुर 04 दिसंबर (संवाददाता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में नगर निगम हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने न्यायालय के उनके निलंबन से रोक हटाये जाने के बाद सोमवार को यहां फिर महापौर का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर श्रीमती गुर्जर ने मीडिया से कहा कि वह जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने हमेशा जनता की सेवा के लिए काम करने का प्रयास किया हैं और उनके निलंबन के दौरान निगम में सफाई व्यवस्था एवं अन्य बहुत से कार्यों में शिथिलता आई है। उन्होंने कहा कि अब फिर से काम संभाल लिया हैं और अब निगम की सफाई व्यवस्था एवं लंबित कार्यों में तेजी लाने के लिए क्षेत्र में दौरा कर हालत को बेहतर बनाने के लिए काम किए जायेंगे।...////...