मुरैना में पटाखों में हुए विस्फोट में पांच की मौत, आधा दर्जन घायल
20-Oct-2022 03:45 PM 1234633
मुरैना, 20 अक्टूबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बानमोर कस्बे में आज सुबह एक मकान के भीतर पटाखों में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हादसे में दो बच्चे, एक महिला सहित पाँच लोगों की मौत हो गयी। मृतक में महिला अन्नू खान, उनकी दो बेटी रेनू (8), शीतल (12), पप्पू मायवी और एक अन्य जिसका ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गयी। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिये ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की खबर मिलने के तुरंत बाद ही कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। राहत और बचाव का काम तेजी के साथ चल रहा है। इस विस्फोट की घटना की खबर मिलने के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने मलवे में दबे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हादसा बानमोर कस्बे के जैतपुर रोड पर भूरा सरपंच का मकान है इस मकान में जमील खां किराये पर रह रहा था। जमील खां ने दीपावली पर काफी बड़ी तादात में मकान के भीतर पटाखे एकत्रित करके रखे हुए थे। विस्फोट कैसे हुआ यह जांच के बाद ही पता चलेगा। विस्फोट इतना ज्यादा तेजी के साथ हुआ कि मकान कुछ ही देर में मलवे के ढेर में बदल गया। आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस हदसे में जमील खां की पत्नी व उसके दो बच्चों के शव मलवे में से हटाकर निकाला गया है। वहीं पास में ही एक अन्य व्यक्ति की दुकान है। करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें मकान के मलवे से निकालकर उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है। यहां काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई लोगों ने साहस दिखाते हुए मलवे के भीतर दबे लोगों को बाहर निकाला। खबर लिखे जाने तक लोगों को मलवे से बाहर निकालने की कार्यवाही की जा रही थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^