नाटक मरणोपरान्त में मानवीय संवेदनाओं की सजीव प्रस्तुति से दर्शक हुए अभिभूत
26-Mar-2022 11:50 PM 1234640
उदयपुर 26 मार्च (AGENCY) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग तथा मौलिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ क्रियेटिव एंड परफोर्मिंग आर्ट के संयुक्त तत्वाधान में विश्व रंगमंच दिवस की पूर्व संध्या पर आज शाम यहां सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सुरेंद्र वर्मा लिखित नाटक मरणोपरांत का मंचन हुआ। वरिष्ठ रंगकर्मी शिवराज सोनवाल के निर्देशन में मंचित इस नाटक में जिंदगी की कशमकश दिखाई गई। नाटक मुख्य रूप से एक स्त्री पर आधारित है, जिसकी मृत्यु के बाद उसके पति एवं प्रेमी की मुलाकात होती है। उस मुलाकात में पति को उसकी पत्नी के प्रेमी के साथ संबंधों एवं उससे जुड़ी हुई कई अन्य बातों का पता चलता है। ऐसे ही दृश्यों को दिखाता हुआ नाटक जिंदगी की कशमकश के साथ कई अन्य पहलुओं को प्रदर्शित करता है। खास तौर पर निर्देशकीय कसावट ने इस मुश्किल कथानक को दृश्यों में पिरोकर नाट्य प्रस्तुति में सजीव चित्रण किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता में जनसंचार विभाग के प्रभारी-अध्यक्ष डॉ कुंजन आचार्य ने किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^