जयपुर, 17 अक्टूबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने एक दिवसीय राजस्थान दौरे में बुधवार को कोटा और अजमेर आएंगे। कार्यक्रम के अनुसार श्री नड्डा सुबह दस बजे जयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। इसके बाद वह कोटा के लिए रवाना होकर पूर्वाह्न ग्यारह बजे कोटा हवाई अड्डे पहुंचेंगे। इस दौरान भाजपा नेता और पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे।...////...