28-Sep-2023 05:24 PM
1234642
जयपुर 28 सितम्बर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के पार्टी नेताओं के साथ जयपुर बैठक कर विचार विमर्श किया। भाजपा के इन दोनों नेताओं ने बुधवार देर रात तक पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में कोर कमेटी के सदस्य शामिल रहे। बताया जा रहा है कि बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा हुई और भाजपा की हाल में प्रदेश में निकाली गई परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें इस यात्रा का फ़ीड बैक लिया गया। बैठक में एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर जोर दिया गया। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं कैलाश चौधरी, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, चुनाव प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश सह चुनाव प्रभारी विजया राहटकर, उप नेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनिया और सांसद राज्यवर्द्धन राठौड़ मौजूद थे।...////...