नड्डा ने जयपुर में कोर कमेटी की बैठक में लिया भाग
29-Jul-2023 04:19 PM 1234662
जयपुर 29 जुलाई (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज जयपुर में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर राष्टीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, सह प्रभारी विजया राहटकर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अघ्यक्ष सी पी जोशी, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ आदि पार्टी नेताओं ने बैठक में भाग लिया। इससे पहले श्री नड्डा ने मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर में दर्शन किए और प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व श्री नड्डा के जयपुर पहुंचने पर हवाई अड्डे पर श्रीमती राजे, श्री जोशी, श्री शेखावत एवं राठौड़ आदि ने उनका स्वागत किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^