नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी एवं मेहनत से निभाने का करेंगे प्रयत्न-कटारिया
12-Feb-2023 02:12 PM 1234652
जयपुर 12 फरवरी (संवाददाता) राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने अपने को भाग्यशाली बताते हुए कहा है कि उन्हें उनके काम एवं राजनीतिक जीवन को देखकर जो नई जिम्मेदारी दी गई हैं उन्हें पूरी ईमानदारी एवं मेहनत से निभाने का प्रयत्न करेंगे। श्री कटारिया ने असम के राज्यपाल नियुक्त होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में आज यहां मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा “अब तक मैंने जो भी जिम्मेदारी मिली उसे एक साधारण कार्यकर्ता की तरह निभाने की कोशिश की हैं और अब इस नई जिम्मेदारी को भी मैं ईमानदारी और पूरी मेहनत के साथ निभाने एवं अपने संस्कारों से सही दिशा में काम करने का प्रयत्न करुंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो सोचा हैं, उनके इस विचार पर मैं खरा उतरुंगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^